दलबदलु नेताओं को कांग्रेस-बीजेपी ने बताया कचरा, कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आने वालों की बड़ी संख्या। प्रहलाद पटेल ने बीजेपी में आने वालों को बताया कचरा, कांग्रेस में पड़े वो मेडिकल वेस्ट हैं: प्रहलाद पटेल। सज्जन सिंह वर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ने वालों को कहा था गंदगी, नकुलनाथ ने भी कहा था- कांग्रेस की गंदगी साफ हो रही है।