Damoh Incident : मध्यप्रदेश के दमोह के देवरान में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। घटना को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत को लेकर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। सीएम चौहान ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों को उचित आर्थिक सहायता देने और घटना की जांच कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ की मांग
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दमोह ज़िले के देवरान में हुई गोलीबारी पर एक बयान दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले के देवरान में आज सुबह हुई गोलीबारी में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या व दो लोगों के घायल होने की घटना बेहद दुखद है मैं सरकार से इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं। जांच के पश्चात इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करे व पीड़ित परिवार के बाक़ी सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करे।
क्या है मामला?
आप को बता दें कि दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में पत्नी को देखने के विवाद पर दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार के अनुसार दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह 6ः30 बजे महिला संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल एवं घमंडी अहिरवार परिवार के दो लोगों के बीच गाली-गलौज होने पर जगदीश पटेल परिवार के लोगों द्वारा घमंडी अहिरवार परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि घमंडी अहिरवार जगदीश की पत्नी को देखता था। इसको लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ। मंगलवार की सुबह 6ः30 बजे दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जगदीश पटेल परिवार के छह लोगों द्वारा घमंडी परिवार के लोगों पर बंदूक से गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मायावती ने भी की मांग
वही दमोह की घटना पर बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और प्रदेश सरकार से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा, मध्यप्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। आज ही दमोह जिले के देवरांन में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई। इस हृदयविदारक घटना की जितनी निन्दा की जाए वह कम है।
1. मध्यप्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। आज ही दमोह जिले के देवराँन में दबंगों ने दलित परिवार पर अन्धाधुन्ध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई। इस हृदयविदारक घटना की जितनी निन्दा की जाए वह कम। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) October 25, 2022