MLA Rambai video : हमेशा अपने कारमनों को लेकर चर्चा में रहने वाली दबंग विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में आ गई है। कभी रिश्वत लेने की बात करने वाली दबंग विधायक रामबाई का रिश्वत के मामले में सरपंच पति पर गुस्सा फूट गया और रिश्वतखोर सरपंच पति को जमकर लताड़ लागई और घूस से पैसे वापस दिलवाए। इस पूरे वाक्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक रामबाई जनसुनवाई में पहुंची थी जहां उन्होंने रिश्वत लेने वाले सरपंच को जमकर फटकार लगाई और ग्राीमण से लिए पैसों को वापस करवाया।
दरअसल, पथरिया विधानसभा से विधायक राम बाई परिहार घूघरा पंचायत के घूघरा कलां गांव में चौपाल लगाकर जनसुनवाई कर रही थीं। इस दौरान कई महिला ने रामबाई से सरपंच पति के खिलाफ शिकायत की। महिला ने बताया कि सरपंच पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसों की मांग की जाती है। पैसे ना देने पर आवास को निरस्त करवाने एवं किस्त रुकवाने की धमकी दी जाती है। जिससे विधायक रामबाई भड़क गईं। उन्होंने तुरंत सरपंच पति को बुलाया और ग्रामीणों से ली गई घूस के रुपए वापस दिलवाए।
पहले रिश्वत को लेकर कर चुकी है वकालत
आपको बता दें कि दबंग विधायक रामबाई पहले भी रिश्वत को लेकर वकालत कर चुकी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यहां भी लोगों ने रामबाई से रिश्वत लिए जाने की शिकायत की थी, जिसको लेकर रामबाई ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक हजार रुपए तक की रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है। आटे में नमक बराबर रिश्वत चलती है। लेकिन 10 हजार लेना गलत है।