जानें मछलियों को आटा किस दिन खिलाना चाहिए
ग्रह नक्षत्रों की शांति के लिए ज्योतिषशास्त्र में बहुत सारे उपाय बताए जाते हैं. मछली को दाना या आटे की गोली खिलाना शुभ माना गया है…. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार मछलियों को शुक्रवार के दिन आटा खिलाना शुभ माना जाता है… शुक्रवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियाँ खिलाने से धन लाभ होता है…. मछलियों को सुबह सूर्योदय या सूर्यास्त के समय आटे की गोलियां खिलाना अच्छा माना जाता है…ध्यान रखें..मछलियों को आटे की गोलियाँ खिलाते समय पानी साफ हो और आटे की गोलियां ज्यादा बड़ी न हो.