रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। जिसको लेकर सियासी घमासान छिड़ चुका है। कार्यकर्ता अपने ही नेताओं को घेरते हुए उपेक्षा का आरोप लगा रहे है। जिस पर कांग्रेस भी अब बीजेपी पर तंज कस रही है। तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद में जुट गए है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी को घेरा !
छत्तीसगढ़ में 15 साल सत्ता में रहने के बाद बीजेपी में जो गुटबाजी थी वो दबी रही। लेकिन अब लगातार हार और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के बाद ये लड़ाई सतह पर आ गई है। कार्यकर्ता खुलकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। चाहे वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने (senior leader Sachchidananda Upasane) की बात हो या श्रीचंद सुंदरानी की। कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी को घेर रहे हैं। कार्यकर्ता की माने तो अभी भी एक गुट की चल रही है और बड़े नेताओं की गुटबाजी का नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष ने नेताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश शुरू कर दी है।
बीजेपी में गुटबाजी पर कांग्रेस ने भी कसा तंज
बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी ने कांग्रेस को भी बैठे बिठाए चुटकी लेने का मौका दे दिया है और कांग्रेस भी अब बीजेपी की इस सिर फुटव्वल पर तंज कस रही है। बीजेपी संगठन लगातार कार्यकर्ताओं को मना लेने कि बात कह रहा है। लेकिन चुनाव हारने के करीब दो साल के बाद भी कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं और खुलकर बगावत कर रहे हैं। फिर चाहे प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हो या फिर जिलाध्यक्षों कि नियुक्ति के लिए। ऐसे में बीजेपी की चिंताएं बढ़ती जा रही है। जो बीजेपी के लिए अच्छे संकेत तो बिल्कुल नहीं है।