नई दिल्ली। कोरोना काल में चुनाव आयोग ने एक नई गाइड लाइन जारी की है। चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि चुनावी गतिविधियों के दौरान लोगों को फेसमास्क लगाना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। नामांकन ऑन लाइन जमा होंगे। प्रत्याशियों का नामांकन ऑनलाइन होगा। उम्मीदवार समेत 5 लोग टू डोर प्रचार कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी किया है।
मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
चुनाव आयोग ने एक नई गाइड लाइन जारी करने के बाद मध्य प्रदेश में हलचल बढ़ गई है। मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों उपचुनाव पर होना है। ऐसे मेें चुनाव आयोग के द्वारा जारी नई गाइडलाइन को देखते हुए कहा जा सकता है कि चुनाव आयोग आने वाले समय मेें उपचुनाव की घोषणा कर सकता है।
नामांकन ऑनलाइन दाखिल करना होगा
चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कैसे हो, इसके लिए गाइडलाइन जारी किया है। गाइडलाइन के मुताबिक अब प्रत्याशियों को अपना नामांकन ऑनलाइन दाखिल करना होगा। चुनाव संबंधी गतिविधियों के दौरान फेस मास्क पहनना होगा।
चुनाव के लिए तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां
गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियां बिहार में चुनाव के लिए तैयारी में जुटी है। साफ है कि आयोग इस चुनाव के लिए पूरी तैयारी में है। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा। ऐसे में अक्टूबर-नवम्बर के महीने में चुनाव कराये जाने की संभावना है।
थर्मल स्कैनर होना जरूरी
आयोग ने कोरोना के चलते उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन भरने की सुविधा दे दी है। हालांकि, इसका प्रिंट निकालकर उम्मीदवार को चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा। इसके अलावा चुनाव के लिए इस्तेमाल किए जा रहे किसी भी कमरे, हॉल या परिसर में थर्मल स्कैनर होना जरूरी है।
1000 वोटरों को बुलाया जाएगा
थर्मल स्कैनर हर बूथ पर होंगे और एंट्री प्वाइंट पर हर किसी की स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा हर बूथ पर 1500 की बजाय 1000 वोटरों को बुलाया जाएगा। अगर किसी का टेम्परेचर ज्यादा पाया गया तो वह आखिरी घंटे में ही वोट डाल सकेगा।