ग्वालियर: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) ग्वालियर पहुंच गए है। उनके साथ नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। आपको बता दें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर है। सिंधिया तीन दिन तक ग्वालियर में रहेंगे। उनके साथ इस प्रवास के दौरान सीएम शिवराज, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(State President VD Sharma) और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी होंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता थाम सकते हैं बीजेपी का दामन
सिंधिया का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरने और शिवराज की सीएम के रूप में ताजपोशी के बाद पहली बार सिंधिया अपने गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश की सियासत में अगले 3 दिन काफी अहम हो सकते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
10 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल
सिंधिया समर्थकों का दावा है कि 10 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे। अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की दशा और दिशा सिंधिया-शिवराज के इस दौरे से तय हो जाएगी ऐसा माना जा सकता है।