कोई आपसे कहे की हमारा बकरा दूध देता है तो आप उसकी बातों पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है। जी हां मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक फॉर्म हाउस में ऐसे चार बकरे है जो बकरियों की तरह दूध देते है। लोगों को जब पता चला तो किसी को यकीन नहीं हुआ, लोग फॉर्म हाउस पहुंचे तो बकरों को दूध देते हैरान हो गए।
जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के ताज बकरी पालन प्रशिक्षण केंन्द्र और अनुसंधान केंन्द्र में कई तादात में बकरों का पालन किया जाता है। फॉर्म हाउस में कई नश्ल के बकरे है, जिनमें से चार ऐसे बकरे है जिनके प्राइवेट पार्ट के पास थन है, जिनसे वह दूध देते है। बताया जा रहा है कि केंन्द्र के एक प्रशिक्षाणर्थी ने देखा की चार बकरे बकरियों की तरह दूध निकाल रहे है। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर बकरों का दूध देते वीडियो डाल दिया।
बकरी पालन केंन्द्र के मैनेजर के अनुसार दूध देने वाले बकरों के नाम क्रमशः बादशाह हैदराबादी चाचा, शेरू नाम सुल्तान है। यह चारों बकरे रोज करीब 200 से 300 एमएल दूध देते है। बकरों से निकला दूध बकरियों के दूध में मिला दिया जाता है।