नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) मंगलवार को पीटीआई-भाषा से जारी कोरोना वायरस महामारी से संबंधित देश-दुनिया की महत्त्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं:-
दि9 टीका चौथी लीड परिवहन
पुणे से कोविड-19 के टीके लेकर पहला विमान दिल्ली पहुंचा
नयी दिल्ली/पुणे, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जनवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत से चार दिन पहले ‘कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे से दिल्ली पहुंची।
दि11 वायरस मामले
भारत में करीब सात महीनों में कोविड-19 के सबसे कम 12,584 नए मामले आए सामने
नयी दिल्ली, भारत में करीब सात महीने में 24 घंटे में सबसे कम 12,584 कोविड-19 के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,79,179, हो गए।
दि10 वायरस टीका सीरम
सरकार कोविशील्ड टीकों की 4.5 करोड़ और खुराक खरीदने को प्रतिबद्ध
नयी दिल्ली, सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अप्रैल तक ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की 4.5 करोड़ और खुराक 200 रुपये प्रति शॉट पर खरीदने की प्रतिबद्धता जताई है जिस पर कर का अलग से भुगतान किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने कंपनी को 1.1 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया है।
वि5 डब्ल्यूएचओ इम्युनिटी
टीकाकरण के बावजूद 2021 में ‘हर्ड इम्यूनिटी’ बनने की संभावना कम : संरा
जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक प्रमुख वैज्ञानिक ने आगाह किया कि भले ही कई देश कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, लेकिन इस साल ‘हर्ड इम्युनिटी’ बनने की संभावना बहुत कम है।
वि6 मलेशिया आपातकाल
मलेशिया में कोरोना वायरस आपातकाल, संकट में घिरे प्रधानमंत्री को मिल सकती है राहत
कुआलालंपुर, मलेशिया के राजा ने मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए आपातकाल पर मुहर लगा दी है, जिससे कम से कम अगस्त महीने तक संसद निलंबित रहेगी और इससे संकटग्रस्त प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन को पद से हटाने के लिए आम चुनाव करवाने के सभी प्रयासों पर रोक लगा जाएगी और उन्हें राहत मिल जाएगी।
प्रादे28 तेलंगाना वायरस मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 301 नए मामले, दो और मौतें हुईं
हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस के 301 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.90 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से दो और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,568 तक पहुंच गई।
प्रादे33 वायरस झारखंड मामले
कोरोना वायरस: झारखंड में एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमण के 144 नए मामले आए सामने
रांची, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,048 हो गयी है।
वि7 अमेरिका वायरस गोरिल्ला
सैन डिएगो पार्क में गोरिल्लों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
सैन डिएगो (अमेरिका), सैन डिएगो जू सफारी पार्क में कई गोरिल्ले कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं जिसे अमेरिका में और संभवत: पूरी दुनिया में गोरिल्ला में इस संक्रमण का अब तक का पहला ज्ञात मामला माना जा रहा है।
भाषा कृष्ण
कृष्ण नरेश
नरेश