भोपाल: कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एक बार फिर महाविद्यालयों में प्रवेश की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालयों में स्नातक के प्रथम चरण में प्रवेश की तिथि को 24 अगस्त से बढ़ाकर 27 अगस्त कर दी गई है।
उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल ने आज एक आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने लिखा है कि सत्र 2020-21 के अंतर्गत ऑनलाइन ई प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी और अनुदान प्राप्त तथा प्राइवेट महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम चरण में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
आदेश में उन्होंने आगे बताया है कि ऑनलाइन पंजीयन और वैरिफिकेशन की अंतिम तारीख 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।