Balwant Rai Mehta : गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए अपार खुशियां लेकर आया है, क्योंकि राज्य में बीजेपी ने प्रचंड़ बहुमत से एक बार फिर अपनी सरकार बनाई। तो वही हिमाचल प्रदेश का चुनाव बीजेपी के लिए मायूसी लेकर आया। यहां कांग्रेस ने बहुमत के साथ सरकार बनाई। गुजरात जीतने के बाद के बाद भूपेंन्द्र पटेल को दूसरी बार राज्य की कमान सौंपी गई। आज हम आपको गुजरात के एक ऐसे मुख्यमंत्री के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मौत भारत—पाकिस्तान युद्ध के दौरान हो गई थी। वो देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री थी जिन्हें दो देशों के युद्ध के दौरान अपनी जान गवांनी पड़ी थी।
कौन थे वो मुख्यमंत्री!
भारत—पाकिस्तान युद्ध में अपनी जान गांवने वाले मुख्यमंत्री का नाम था बलवंत राय मेहता। (Balwant Rai Mehta) बलवंत राय मेहता गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे। बात उस समय की है जब 1965 में भारत—पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था। वही 19 सितंबर 1965 को सीएम बलवंत राय मेहता (Balwant Rai Mehta) की अहमदाबाद में रैली होनी थी। तत्कालीन सीएम बलवंत राय (Balwant Rai Mehta) मीठापुर में रूके हुए थे। जहां से उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से कच्छ की खाड़ी में स्थित एक एयरपोर्ट पर पहुंचना था। जैसे ही बलवंत राय (Balwant Rai Mehta) के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो पाकिस्तान को लगा की कोई विमान हमला करने आ रहा है।
पाकिस्तान ने हेलीकॉप्टर पर बोला हमला
बलवंत राय (Balwant Rai Mehta) के विमान को देख करानी एयरबेस से दो फाइटर विमान ने उड़ान भरी, लेकिन विमान में खराबी आने के चलते एक विमान वापस लौट गया। वही दूसरे विमान ने सीएम मेहता के हेलीकॉप्टर का पीछा करना शुरू कर दिया। जब पाकिस्तानी विमान ने देखा की यह सेना का विमान नहीं बल्कि किसी नागरिक का विमान है तो पाकिस्तानी फाइटर विमान के पायलट ने इसकी सूचना पाकिस्तान कंट्रोर रूम को दी। वही कंट्रोल रूम से हेलीकॉप्टर पर हमला करने का आदेश दे दिया। इसके बाद फाइटर विमान ने सीएम बलवंत राय (Balwant Rai Mehta) के हेलीकॉप्टर पर हमला बोल दिया। इस हमले में सीमए बलवंत राय मेहत समेत विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।