भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में आने से पहले भाजपा ने विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की है। कल बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, भारत जोड़ो यात्रा पर बन सकती है रणनीति कल सुबह 11 बजे सीएम हाउस में यह अहम बैठक होने वाली है।
कल विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पेसा एक्ट के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा हो सकती है। वहीं अगर बात करें भारत जोड़ो यात्रा की तो इसको लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है।