शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर, देश प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.नंदितेश निलय ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण कर किये जा रहे नवाचारो का अवलोकन किया और कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो की जमकर तारीफ की है। उन्हाैने कहा कि यहॉ किये गये कार्य केवल रिकार्ड बनाने के उद्देश्य से नहीं किये गये हैं, बल्कि कार्यों के कारण शाजापुर में रिकार्ड बने है और कलेक्ट्रेट कार्यालय का नवाचार सुशासन का प्रभावी Milestone बना है। जिसके माध्यम से समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हाेता दिखाई दे रहा है। डॉ. नंदितेश निलय ने निरीक्षण के दौरान किये गये कामो को सराह कर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से और भी बेहतर काम करने की सलाह दी।
इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन ने माह के प्रथम कार्य दिवस पर बेस्ट एम्प्लाय ऑफ द मंथ के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने तथा ग्राम पंचायतों के साथ ई-जनसुनवाई करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को सीथे-सीधे तौर पर शासन की योजनाओं से अवगत करा कर उनके गॉव की स्थानीय समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान करना तथा कोराना काल के समय भी यही व्यवस्था जारी रही थी।
इस बेहतर व्यवस्था के चलते शाजापुर को स्क्रॉच अवार्ड भी प्रदान किये जाने तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय का कंन्ट्रोल रूम, आनंदम शाखा सहित अन्य शाखाओं से आमजनो को दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। इस दौरान शाजापुर एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, पीडब्लूडी ईई रविन्द्र वर्मा, ईई कोमल भूतडा भी मौजूद रहे।