शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर जिले के मोहन बडोदिया तहसील में कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर राजस्व सेवा अभियान शुरू किया गया है। अभियान के माध्यम से तहसील को आदर्श तहसील बनाया जायेगा। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि जिले के मोहन बडोदिया तहसील में 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक राजस्व सेवा अभियान चलाया गया है। जिसमें सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकता अनुसार भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी/नालों पर अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना तथा राहत राशि एवं दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि इसके लिए 3 डिप्टी कलेक्टरो व 6 आरआई तथा 3 नायब तहसीलदारो व तहसील के सभी पटवारीयों की डियूटी लगाई गई है वहीं एडीएम को इसका प्रभारी बनाया गया है। जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील को आदर्श तहसील बनाने के संबंध में कलेक्टर दिनेश जैन ने बैठक भी ली। इस दौरान उन्हौने राजस्व निरीक्षक को अपने क्षेत्र के पटवारियों की बैठक लेकर आदर्श तहसील बनाने के संबंध में निर्देश दिये।
इस मौके पर एडीएम श्रीमती मिशा सिंह (आईएएस) ने कहा कि अभियान की प्रति सप्ताह समीक्षा की जाएगी। अभियान के दौरान किये जाने वाले भ्रमण को ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक प्रचारित करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर एसडीएम शाजापुर नरेन्द्र नाथ पाण्डेय व शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार पंकज पवैया, भू-अभिलेख प्रभारी अधीक्षक अकलेश मालवीय सहित तहसील के सभी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारीगण मौजूद थे।