शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन और जिला प्रशासन की विशेष पहल पर समाज में लुप्त हो रहे मानवीय आदर्शो की पुनर्स्थापना के लिए बेहतर प्रयास किये जाने के साथ-साथ कार्यस्थल पर तनाव को कम करने व उत्साह और लगन के साथ बेहतर ढंग से बिना तनाव के कार्य किये जाने को लेकर ख्यात मोटिवेटर डा.नंदितेश निलय का प्रेरणादायी व्याख्यान आज शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से कौटिल्य एजुकेशन स्कूल में किया जा रहा है।
कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि डा.नंदितेश निलय जीवन मूल्यों के अध्येता एवं प्रचारक हैं। वे समाज में लुप्त हो रहे मानवीय आदर्शो की पुनर्स्थापना के लिए प्रयासरत हैं। डा. निलय व्याख्यान में कार्यस्थल पर तनाव को कम करने के तरिकों पर प्रकाश डालने के साथ-साथ बतायेंगे की कैसे उत्साह और लगन के साथ बेहतर ढंग से बिना तनाव के कार्य किया जा सकता है तथा व्याख्यान का विषय ‘हैप्पीनेस थ्रो वैल्यूज’ है।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि वे देश-विदेश में हो रहे हैपीनेस प्रोग्रामों डा. नंदितेश निलय से जुड; हुए हैं। इनका मानना है कि एक खुशहाल समाज ही मानव मूल्यों को संजीदगी से अपना सकता है।इनकी पुस्तक बीइंग गुड हमें सिर्फ अच्छा इंसान बनने के लिए ही प्रेरित नहीं करती क बल्कि हमारा परिचय स्वयं से भी कराती है। कलेक्टर श्री जैन ने जिले के जनप्रतिनिधियों सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मियों, बार एसोसिएशन सदस्यों स्थानीय चिकित्सकों, महाविद्यालयीन प्रोफेसरों, विद्यालयीन शिक्षकगणों, इंजीनियर्स, होमगार्ड/पुलिस स्टाफ सदस्यों, महाविद्यालय के एनएसएस- एनसीसी के विद्यार्थियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों से उक्तप्रेरणादायी व्याख्यान में उपस्थित रहने की अपील की है।