शाजापुर / आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जिले की शुजालपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार शुजालपुर के तहसीलदार को दिया गया है। इस संबध में कलेक्टर दिनेश जैन ने आदेश जारी किये है।जारी आदेश के मुताबिक संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, उज्जैन संभाग उज्जैन के पत्र क.स्था. / अवकाश / शुजालपुर / 2022 उज्जैन, दिनांक 10.11.2022 से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग, वल्ल भवन मंत्रालय भोपाल की अधिसूचना अनुसार मध्यप्रदेश सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 1977 में तहत नियम 38 – ख के पश्चात जोडे गये नियम 38-ग के अंतर्गत श्रीमती निगहत सुल्ताना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद – शुजालपुर का दि. 14.11.2022 से 13.01.2023 कुल 61 दिवस का संतान पालन अवकाश स्वीकृत किया गया है। जिसके चलते मुख्य नगरपालिका अधिकारी, शुजालपुर का अतिरिक्त प्रभार राकेश खजुरिया, तहसीलदार तहसील शुजालपुर को सौंपा गया है।