Alwar Rape Case : राजस्थान के अलवर से शर्मसार और हैवानियत की हदै पार किए जाने वाला मामला सामने आया है। मामला ऐसा है कि रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया। यहां एक कलयुगी बाप ने अपनी ही 9 साल की नाजुक बेटी के साथ ऐसी दरिंदगी की, उसने अपने ही कलेजे के टुकड़े को जख्मी करके रख दिया। मामले की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार बच्ची के निजी अंग में चोट आने की वजह से आरोपी उसे निजी क्लिनिक ले गया और टांके लगाकर घर वापस ले आया। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी बच्ची के घरवालों को थी लेकिन सभी चुप रहे। लेकिन जब घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को पता चली तो उन्होंने तुरंत 1080 पर चाइल्ड लाइन को दी सूचना दी। इसके बाद चाइल्ड लाइन अलवर की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची की काउंसलिंग की। इस दौरान बच्ची ने पूरा खुलासा करते हुए कहा कि किस कदर उसके पिता ने हैवानियत को अंजाम दिया। इस दौरान बच्ची दर्द से तड़पती रही लेकिन परिवार के किसी सदस्य ने उसकी नहीं सुनी।
जिस डॉक्टर ने बच्ची का इलाज किया और जिन परिवार के सदस्यों ने मामले को छिपाने की कोशिश की उन सभी को आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच मंे जुटी हुई है। जांच में क्या निकलेगा यह तो वक्त बताएगा, लेकिन घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब तो बच्ची अपने घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं है, आखिर बच्चियां जाएं तो कहां जाए। वहीं परिवार के सदस्यों ने मुंही तक नहीं खोला इस पर भी लोग सोचने पर मजबूर है कि जब मासूम बच्ची तड़प रही थी तब ऐसी क्या मजबूरी थी की परिवार वाले चुप बैठे रहे।