Oriental Group : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान ओरिएंटल ग्रुप द्वारा स्वर्गीय शकुंतला देवी कि पुण्यतिथि के मौके पर स्मृति दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर प्रदेश की 13 प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुभा श्रीवास्तव आईएएस उपस्थित रही।
सम्मान समारोह के दौरान आईएएस अनुभा श्रीवास्तव ने प्रतिभावान महिलाओं को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि कार्यक्र में प्रदेश स्तर की प्रतिभावान महिलाएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे पत्रकारिता, चिकित्सा, खेल एवं उद्यमिता के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान ओरिएंटल ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण ठकराल, कॉलेज के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ओरिएण्टल स्कूल व ओरिएंटल कॉलेज के छात्र छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी।