भोपाल: प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। इन परिणामों से तय होगा कि भाजपा का कमल खिला रहेगा या फिर कमलनाथ सत्ता में आएंगे। पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है। इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती होगी। अब तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं होने पर ईवीएम की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था, लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है।
Madhya Pradesh: Counting of votes for by-polls in 28 assembly seats to begin soon; Visuals from a counting centre in Indore pic.twitter.com/5tbFnz2KYK
— ANI (@ANI) November 10, 2020
डाक मत एवं ईवीएम वोटों की गिनती लगातार चलती रहेगी। प्रदेश में 46619 पोस्टल बैलेट डाले गए हैं। सबसे ज्यादा 3675 मेहगांव में और सबसे कम 491 करैरा में पड़े हैं। अनूपपुर में सबसे कम 18 राउंड हैं, इसलिए यहां नतीजा सबसे पहले, जबकि 32 राउंड वाली ग्वालियर पूर्व सीट का सबसे बाद में आ सकता है। इस बार 12 मंत्री और 2 पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।