मुंबई। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए है। चुनाव नजदीक आने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस बार चुनावी मैदान में कुंद सकती है। कंगना ने कुछ समय पहले राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात भी की थी। अब अटकलों को कंगना ने और बड़ा दी है एक चैनल के कार्यक्रम में पहुंची कंगना रनौत ने कहा कि वो लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आने के लिए तैयार हैं। कंगना ने मोदी की तारीफों में कसीदे पड़े वहीं उन्होंने राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथों लिया।
अरविन्द केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिमाचल की जनता को फ्री बिजली नहीं चाहिए। यहां के लोग अपनी बिजली का निर्माण खुद करते हैं। कंगना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जैसा महापुरुष इतिहास में एक बार ही आता है। जब उनसे चुनाव लड़ने की बात पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका देते हैं। निश्चित रूप से यह सौभाग्य की बात होगी।’