मध्यप्रदेश में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली महाराज सिंधिया की चहेती और पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक बार फिर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी पांडोखर सरकार में गुहार लगाती नजर आई। इस दौरान इमरती देवी ने पंडोखर सरकार के दरबार में पुकार लगाते हुए पुछा कि मुझे किसने हराया था। इस पर पंडोखर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि आपको अपकी ही पार्टी के एक नेता ने हराया था।
जब इमरती देवी ने पांडोखर सरकार से चुनाव हराने वाले नेता का नाम पूछा तो उन्होंने ना बताने से इनकार कर दिया। पांडोखर सरकार ने कहा कि मैं नाम बताने में सक्षम हूं लेकिन अभी नही बताउंगा। मैं जब भी डबरा आउंगा तब बता दूंगा।