हाइलाइट्स
-
बाजार में सोने ने फिर मारी उछाल
-
मूंगफली और सोयाबीन तेल में भी तेजी
-
काबुली चने के दाम 200 रुपये घटे
Indore Market Price: इंदौर मार्केट में सोने की कीमत में एक बार फिर उछाल आया है। साथ ही मूंगफली और सोयाबीन तेल में भी तेजी देखी गई है। आपको बता दें कि अमेरिकी डॉलर में नरमी देखी जा रही है। अगर अमेरिकी आंकड़ों में बेहतरी नजर आती है, तो फिर से सोना-चांदी के दामों में फिर से नरमी आ सकती है।
इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी नकद में 200 रुपये बढ़कर 70750 रुपये प्रति 10 ग्राम (तोला) बिका तो वहीं चांदी चौरसा 200 रुपये बढ़कर 80300 रुपये प्रति किलो बोली गई।
इधर, सोयाबीन तेल 10 से 12 रुपये बढ़कर 913 से 915 रुपये बिका। दूसरी तरफ गुजरात में प्लांटों को मूंगफली की आपूर्ति कम होने की वजह से प्लांट पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे।
उत्पादन घटने के कारण मूंगफली तेल के दाम बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। मूंगफली तेल में 20 रुपये की तेजी देखी गई। जानें इंदौर बाजार भाव…..!
इंदौर मंडी भाव: सोने ने फिर मारी उछाल, मूंगफली और सोयाबीन तेल में भी तेजी; जानें बाजार भावhttps://t.co/P9XZK7PCdL#indore #goldprice #marketprice #soybeanoil #gold #Market #bansalnewsmpcg #MPNews #madhyapradesh pic.twitter.com/j916xB34Fx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 8, 2024
अनाज मंडी के भाव
चना: मंडी में चना कांटा बढ़कर 6500 रुपए तक बिका।
काबुली चना: आवक कम होने की वजह से काबुली चने के दाम में सुधार रहा। काबुली चना करीब 200 रुपये सुधरकर काबुली चना मीडियम 9200 से 9700, बोल्ड 9800-10600 रुपये बिका।
डॉलर चना: कंटेनर में डालर चना (44-46) 11200 से 11300 रुपये बिका।
चना दाल: चने के समर्थन में थोक बाजार में चना दाल में भी तेजी होने की वजह से दाल 50 रुपये बढ़ गई।
उड़द दाल: उड़द दाल के दाम 100 रुपये घटाकर बोले गए।
मूंग: बेस्ट क्वालिटी के नए मूंग की मांग अच्छी होने के कारण 200 रुपये ऊपर में बिका।
दलहन: चना कांटा 6400-6500, डंकी चना 5600-5800, मसूर 5950-5975, विशाल 6200-6250, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11600, निमाड़ी तुवर 9800-11200, कर्नाटक 11500-11700, मूंग नया गर्मी 8200-8400, उड़द बेस्ट 8800-9200, एवरेज 7000-7700, मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मंडी भाव: सोने ने फिर मारी उछाल, मूंगफली और सोयाबीन तेल में भी तेजी; जानें बाजार भाव