भोपाल। सहरिया, बैगा व भारिया जनजाति के हितग्राहियों को आहार भत्ते की राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आहार अनुदान योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को राशि का वितरण किया। सीएम शिवराज विशिष्ट पिछड़ी जनजातियों को भी योजना का लाभ दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि विशिष्ट जनजातियों को कुपोषण मुक्त बनाने की कोशिश सरकार रही है।
भुगतान किया जाएगा
सीएम शिवराज ने कहा कि सहरिया, बैगा व भारिया जनजाति के हितग्राहियों के खाते में हर महीने एक हजार का भुगतान किया जाएगा। 2 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को इस अनुदान का लाभ मिलेगा।
क्या है आहार अनुदान योजना
मध्यप्रदेश की विशिष्ट पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को कुपोषण मुक्त बनाने की कोशिश बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को मिलेगा। आहार अनुदान योजना का लाभ
परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में हर महीने 1 हजार का डीबीटी के माध्यम से भुगतान 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को आहार अनुदान का लाभ मिल रहा।
महिलाओं से की शिवराज ने बात
सहरिया, बैगा व भारिया जनजाति के हितग्राहियों को आहार भत्ते की राशि का सिंगल क्लिक से सीएम शिवराज ट्रांसफर किया। इसके बाद सीएम शिवराज ने सहरिया, बैगा व भारिया जनजाति के हितग्राहियों से बात करते हुए कहा कि आप पैसे का सही जगह प्रयोग करना। अपना पैसा पति को मत देना। आदिवासी महिलाओं से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाए।
विकास की दौड़ में पीछे रह गए आदिवासी
सहरिया, बैगा व भारिया जनजाति के लोगों से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि आदिवासियों के संस्कृति से हर कोई प्रभावित होता है। शिवराज ने कहा कि आदिवासी मेहनत कर भेट भरने मेें भरोसा करते हैं। आदिवासी विकास की दौड़ में पीछे रह गए है। शिवराज ने कहा कि आप सब कोरोना गाइडलाइन का पालन करना।