EV Car: इंदौर के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप विंग्स ने अपनी छोटे साइज की इलेक्ट्रिक कार रॉबिन के लॉन्च की टाइमलाइन जारी कर दी है। दिखने में ये बहुत अनोखी और फंकी लुक वाली कार है जो शहरी ट्राफिक भरी सड़कों लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसकी सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक कार का साइज किसी बाइक जितना ही है।