Kanha Tiger Reserve : मध्यप्रदेश में अफ्रीकन चीतों के बाद अब प्रदेश सरकार जल्द ही जंगली भैंसों को लाने की तैयारी में जुट गई है। जल्द ही प्रदेश के जंगलों के लिए असम से जंगली भैंसे लाए जाएंगे। असम से लाए जाने वाले भैंसों को कान्हा टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार और वन विभाग असम सरकार को पत्र लिखकर जंगली भैंसो की मांग करेगा। हालांकि भैंसों को लाने से पहले वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया अध्ययन में लगा हुआ है कि क्या कान्हा टाइगर रिजर्व जंगली भैंसों के अनुकूल हैं या नहीं। रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा की भैंसों को लाना है या नहीं।
बता दें कि मध्यप्रदेश के जंगलों में जंगली भैंसों की कमी देखी गई है। 40 साल पहले जंगली भैंसों को कान्हा के जंगलों में देखा गया था। जल्द ही पर्यटकों को जंगली भैंसे देखने को मिलेंगे। अध्ययन होने के बाद वन मंत्री को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद असम सरकार से जंगली भैंसे देने की अपील की जाएगी। इसके बाद कान्हा पार्क में जंगली भैंसों की एंट्री होगी।