हार्दिक पांड्या बनें पिता, बेटे की पहली झलक आई सामने

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या 30 जुलाई को पिता बन गए। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की खुद जानकारी दी थी। वहीं शनिवार के दिन यानी आज अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, इस फोटो में वे अस्पताल में अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में हार्दिक के चेहरे पर पिता बनने की एक अलग ही चमक दिखाई दे रही है। वे अपने बेटे को बहुत प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा- ‘भगवान का आशीर्वाद’ अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मंगेतर नताशा को भी टैग किया है। हार्दिक के इस पोस्ट को शेयर करते ही यह इंटरनेट पर छा गई और साथ ही हार्दिक-नताशा को हर सोशल प्लेटफॉर्म से बधाईयों की बौछार होने लगी।
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी को नताशा स्टेनकोविक से सगाई की खबर दी थी। इस खबर ने हर व्यक्ति को चौंका दिया था। वहीं नए साल के मौके पर सर्बियाई मूल की मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा से दुबई में सगाई की थी।
इसके बाद 31 मई को हार्दिक पांड्या ने अपने घर में आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की थी जिसमें नताशा के प्रेगनेंसी की खबर दुनिया के सामने हार्दिक पांड्या लेकर आए थे। यह नताशा की ‘गोदभराई’ समारोह था जिसमें नताशा ने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की थीं। इस समारोह में बड़े भाई क्रुणाल पांड्या, भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थी।