PIC- https://twitter.com/ChouhanShivraj
भोपाल: कोरोना काल को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत उन्होंने प्रदेश के सभी निजी स्कूल प्रबंधनों से मनमानी फीस न वसूलनों को कहा हैं।
ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर देते हुए लिखा है कि, ‘कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था। मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा।’
कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था।
मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा। pic.twitter.com/IJWJOVqCJv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 29, 2020
इसे भी पढ़ें-सितंबर से चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें, रेल मंडल ने कहा- हमारी तरफ से तैयारी है पूरी
दरअसल कोरोना काल के बीच अभिभावकों को सबसे ज्यादा फीस बढ़ोत्तरी परेशान कर रही है। कोरोना के कारण सभी निजी स्कूल मनमानी करते हुए अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं।