Gwalior News : ग्वालियर में स्थित सिंधिया घराने का महल इन दिनों काफी चर्चा में है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी महल में आ रहे हैं, वहीं शनिवार को अलग ही कारण से महल चर्चा में रहा। दरअसल महल घूमने आई युवती सिंधिया घराने के युवराज पर फिदा हो गई और महल की कमेंट बुक में दिल की बात लिख दी।
दरअसल, लखनऊ की रहने वाली निशा सिंह ग्वालियर में जयविलास पैलेस घूमने पहुंची थी। उसने यहां की भव्यता देखी, राजघराने के बारे में जाना तो उसे सिंधिया घराने के युवराज की लाइफ स्टाइल का पता चला। रॉयल महल में रहने का ख्वाब देखने वाली निशा सिंह ने महल की कमेंट बुक में अपने दिल की बात लिख दी। उसने लिखा कि महाआर्यमनजी जब भी आप महल आएं और कमेंट बुक पढ़ें तो प्लीज मुझे एक बार कॉल जरूर करें, मैं नंबर लिखकर जा रही हूं। निशा ने आगे लिखा कि मैं आपके लिए हज़ार लड़कियां रानी बनना चाहेंगी, मुझे भी अपनी रानी बना लीजिए।
ग्वालियर में सिंधिया राजघराने का यह महल जय विलास पैलेस के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि सिंधिया घराने का शाही महल जयविलास पैलेस केंन्द्र से लेकर राज्य की राजनीति का केंन्द्र रहा है। 400 कमरों वाले जयविलास पैलेस का निर्माण उस दौर में करीब एक करोड़ रूपये में तैयार किया गया था। लेकिन आज इस महल की कीमत आंकी जाए तो इस महल की कीमत करीब 4000 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि इस महल की डाइनिंग टेबल पर एक ट्रेन चलती है जो चांदी की है। और इस ट्रेन से खाना परोसा जाता है। इस महल को सर माइकल फिलोस ने डिजाइन किया था। महल में राजमाता सिंधिया ने संग्रहालय का निर्माण कराया था। जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने किया था। इसे पहले देश और दुनिया की कई तमाम हस्तियां जयविलास पैलेस की सुदंरता को निहार चुके है। और अब अमित शाह जयविलास पैलेस की सुंदरता को निहारेंगे।