अबुधाबी, 12 जनवरी (एपी) बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने मंगलवार को यहां अबुधाबी ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में मारिया सक्कारी शिकस्त देकर लगातार 14वीं जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की।
उन्होंने आठ ऐस लगाकर सक्कारी को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया। साल के पहले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में उनका सामना वेरोनिका कुदेरमेतोवा और मार्टा कोस्त्युक के मैच के विजेता से होगा।
फाइनल में 8-4 के जीत-हार का रिकार्ड रखने वाली सबालेंका अगर बुधवार को चैम्पियन बनती है तो वह विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच जाऐंगी।
एपी आनन्द आनन्द मोना
मोना