जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान में रविवार को 428 और पक्षियों की मौत के बाद राज्य में अब तक उनकी मौत का आंकडा बढकर 2950 पहुंच गया है।
अभी तक 13 जिलों के 51 नमूनों में बर्ल्ड फ्लू संक्रमण पाया गया है।
रविवार को हुई 428 पक्षियों की मौत में 326 कौवें, 18 मौर, 34 कबूतर और 50 अन्य पक्षी शामिल हैं।
राज्य में अब तक कुल मृत पक्षियों 2950 में सबसे अधिक कौवे (2289), 170 मौर और 156 कबूतर शामिल हैं।
भाषा कुंज अर्पणा
अर्पणा