भोपाल: मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, आने वाले 24 घंटों में सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश (heavy rains) की चेतावनी दी है। वहीं मध्य प्रदेश में 24 अगस्त तक 699.4 मिमी बारिश का अनुमान था, लेकिन राज्य में अब तक अनुमान से लगभग 3% ज्यादा यानी 717.8 मिमी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने 6 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और रीवा संभाग के जिलों के साथ 10 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम के बनने से दबाव बन रहा है। यदि पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ा तो प्रदेश में अगले 2 दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 27 अगस्त से तेज बारिश का दौर फिर से प्रदेश में शुरू हो सकता है।
बता दें कि बीते सोमवार को रतलाम में 4 मिमी, गुना में 1 मिमी, सतना 3.0 मिमी, पचमढ़ी 4 मिमी, जबलपुर0.2 मिमी, बैतूल 1 मिमी, धार में 4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने रीवा संभाग, अनूपपुर, डिंडोरी, शहडोल, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई है। वहीं अगले 24 घंटों में उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में अति भारी बारिश की संबावना जताई है। इस जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।