नई दिल्ली: चीन से विवाद के बाद भारत ने जून में 59 चाइनीज एप्स को बेन कर दिया था। जिनमें पॉपुलर एप टिकटॉक (Tiktok) भी शामिल था। वहीं टिकटॉक भारत में बैन होने के बाद अमेरिका में भी बैन करने की मांग उठ चकी है। लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि टिकटॉक के भारतीय कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीद सकता है।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ भारतीय कारोबार में कुछ हिस्सा खरीदने पर विचार किया जा रहा है। खबरे हैं कि फिलहाल बातचीत शुरुआती स्तर पर हुई है।
रिलायंस के टॉप अधिकारियों से हुई मुलाकात
रिपोर्ट्स के अनुसार टिकटॉक के CEO केविन मेयर ने रिलायंस के टॉप अधिकारियों से मुलाकात की है। वहीं इस मुलाकात में टिकटॉक के भारतीय बिजनेस को लेकर शुरुआती बातचीत हुई है। हालांकि इस खबर को लेकर फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है ना ही कोई बयान दिया है।
अमेरिका में Tiktok को बंद करने की 15 सितंबर डेडलाइन
भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद कंपनी काफी परेशानी थी, वहीं अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को 15 सितंबर की डेडलाइन दी है। इसके बाद अमेरिका में भी टिकटॉक बंद किया जा सकता है। जिसके बाद टिकटॉक की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं और उसे अपना कारोबार अमेरिका से समेटना पड़ सकता है। अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए टिकटॉक की बातचीत माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर के अलावा कई कंपनियों के साथ चल रही है। टिकटॉक के खरीदने के प्रबल दावेदार के रूप में माइक्रोसॉफ्ट को देखा जा सकता है।