भोपाल। ग्वालियर-चंबल संभाग सियासत का अखाड़ा बना हुआ हैं बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी इस अखाड़े में उतरने वाली है। बुधवार यानि 26 अगस्त को कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ग्वालियर पहुंचेंगे और बीजेपी की तरफ से लगाए गए सारे आरोपों का जवाब देंगे।
पोस्टर लगा दिए गए हैं
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता यहां पहुंचेंगे। यहां पहुंचने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और केपी सिंह ग्वालियर पहुंचेंगे। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। शहर में इन नेताओं के स्वागत और अभिनंदन के लिए पोस्टर लगा दिए गए हैं।
उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी
उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है और दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र में अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं के ग्वालियर-चंबल संभाग में दौरे से सरगर्मी बढ़ गई है।