whatsapp stop working : सोशल मीडिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsappsअब जल्द ही कई मोबाइल फोनों में काम करना बंद कर देगा। ऐसे में Whatsapps का इस्तेमाल करने वाले वाले यूजरों को डिवाइस बदलना होगा। जी हां जल्द ही कई मोबाइल फोनों में Whatsapps काम करना बंद हो जाएगा।
खबरों के अनुसार Whatsapps पुराने एप्पल कंपनी के मोबाइल फोनों में काम करना बंद कर देगा। यह जानकारी कंपनी द्वारा अधिकारिक तौर पर दी गई है। एप्पल फोन पर पुराने IOS वर्जन चलाने वाले यूजरों को व्हाट्सअप चलाने के लिए फोन के IOS वर्जन को अपडेट करना होगा।
बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर से Whatsappsआईओएस 10 और 11 पर काम करना बंद कर देगा। यह दोनों वर्जन केवल आईफोन 5 और आईफोन 5सी ही काम करते है। इसी के चलते कल से यानि 24 अक्टूबर से Whatsapps काम करना बंद कर देगा। हालांकि इन फोनों पर Whatsapps का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना फोन अपग्रेड करना होगा, तभी Whatsapps का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि कंपनी ने आईफोन5 और आईफोन 5 सी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कंपनी ने ऐसे फोनों का इस्तेमाल करने वाले ग्राहको को बता दिया है कि जल्द ही उनके फोन में Whatsapps काम करना बंद कर देगा। अगर उन्हें Whatsapps का इस्तेमाल करना है तो उन्हें अपना फोन अपग्रेड करना पड़ेगा। आपको यह भी बता दे कि अगर आपका आईफोन आईओएस 10 और 11 पर काम कर रहा है तो उसे जल्द ही अपडेट कर ले, इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा जहां से आप अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते है।