शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले में ऊर्जा साक्षरता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं पंजीयन में जिले के प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने पर अभियान के क्रियान्वयन में लगे लगभग 200 से अधिक ऊषा मित्रों के सम्मान समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री व उपस्थित अतिथियों ने ऊर्जा साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को ऊर्जा साक्षरता के लिए जागरूक करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने ऊर्जा की बचत की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में हमारे प्राकृतिक संसाधन समाप्त होते जा रहे हैं, इसलिये बचत जरूरी है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के समाप्त होने के पूर्व अन्य व्यवस्था करना बुद्धिमत्ता का परिचायक है। हम प्रकृति की पूजा करते हैं, प्रकृति का दोहन कर हम उससे अपने लिए आवश्यक चीजें प्राप्त करते हैं।
श्री कराडा ने कहा हम केवल लेते ही हैं, देते नहीं है, हमें देना भी सीखना होगा। इसलिये आज प्राकृतिक संसाधन समाप्त हो रहे हैं। अब समय आ गया है कि प्रकृति को संरक्षित करने के लिए समुचित उपाय करना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि ऊर्जा साक्षरता अभियान के क्रियान्वयन में जिले के जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका रही है। इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न शासकीय विभागों के लगभग 200 ऊषा मित्र तैयार किए गए, जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों को ऊर्जा साक्षरता के लिए जागरूक कर उनका पंजीयन कराया। जिले में अब तक एक लाख से अधिक पंजीयन हो गए हैं।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में जब 50 हजार पंजीयन हुए थे, तब प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले को सम्मानित किया गया था। वर्तमान में शाजापुर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं शासकीय हाईस्कूल विद्यालय भरड़, मोहम्मदपुर मछनई, भैंसायागढ़ा, भैंसायानागीन, मोहना एवं बोलाई के शतप्रतिशत विद्यार्थियों ने ऊर्जा साक्षरता के लिए अपना पंजीयन कराया है। जिले में लगभग साढ़े 6 लाख मतदाता है, यदि इनका पंजीयन हो जाता है तो हम राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा साक्षरता में प्रथम आ सकते हैं। कार्यक्रम को प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, अरूण भीमावद ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेम जैन एवं उपाध्यक्ष संतोष जोशी, शाजापुर एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय व शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, ई-गवर्नेंस मैनजर बिरमसिंह सोंधिया, सीएमओ राकेश चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निलम चौहान, पीएचई ईई विजय सिंह चौहान, जलसंसाधन ईई तेजकरण परमार, पीआईयू ईई कोमल भूतड़ा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमन्त दुबे ने किया तथा आभार जिला कोषालय अधिकारी व ऊर्जा साक्षरता नोङल अधिकारी जीएल गुवाटिया ने माना। कार्यक्रम के दौरान बाबुलाल धोलपुरे एवं उनके दल द्वारा मालवी लोक गीत तथा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया।