PNB Bank KYC: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके लिए है। अभी तक जिनके भी केवाईसी अपडेट नहीं हुए है, ऐसे ग्राहकों को जल्द ही झटका लग सकता है। क्योंकि अगर आपका केवाईसी अपडेट नहीं है तो आप 12 दिसंबर के बाद से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। बैंक लगातार अपने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने का बोता आया है। बैंक द्वारा केवाईसी अपडेट करने की अंतिम दिनांक 12 दिसंबर रखी गई है। 12 दिसंबर के बाद अगर केवाईसी अपडेट नहीं किया गया तो ऐसे ग्राहकों को बैंक से लेनदेन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
बैंक ने भेजे नोटिस
पंजाब बैंक ने केवाईसी अपडेट कराने के लिए अपने ग्राहकों को दो बार नोटिस भेज चुकी है। साथ ही समस समय पर एसएमएस द्वारा भी सूचना दे चुकी है। इसके अलावा बैक द्वारा सोशल मीडिया पर भी नेटिफिकेशन जारी कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी कई ग्राहकों ने केवाईसी अपडेट नहीं कराया है।
लेनदेन पर लेगी रोक?
बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह कर दिया है कि अगर तय दिनांक तक केवाईसी अपडेट नहीं किया गया तो उनके लेनदेन पर रोक लग सकती है। इसके लिए बैक जाकर उन्हें आवेदन देना होगा, इसके बाद ही लेनदेन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। बता दें कि बैंक यह कार्रवाई आरबीआई द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के लिए कर रही है।