शाहजहांपुर (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में, समय पर इलाज न हो पाने से कथित बलात्कार पीड़िता की हालत बिगड़ गई और भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
तिलहर क्षेत्र से भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा ने आज यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के एक गांव में चौथी कक्षा की 11 वर्षीय छात्रा के साथ सात जनवरी को उसी गांव के युवक रमेश कुमार ने खेत में ले जाकर कथित दुराचार किया थाl
उन्होंने बताया कि दुराचार के बाद आरोपी ने किशोरी की गर्दन दबा कर हत्या का प्रयास किया तथा उसे मृत समझकर छोड़कर चला गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने उसी रात गिरफ्तार कर लिया था।
विधायक ने बताया कि जब पुलिस पीड़िता को लेकर तिलहर स्वास्थ्य केंद्र पर गई तो उसे वहां से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया तथा वहां केवल चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे वापस घर भेज दिया गयाl
वर्मा ने बताया कि पीड़िता की हालत बिगड़ने की सूचना मिलने पर वह मंगलवार को उसके घर पहुंचे और उसे ले जा कर मेडिकल कालेज में भर्ती करायाl
उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती ना करके वापस घर भेज देने की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से की है। उन्होंने पूरे मामले की जांच तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को चाइल्ड केयर यूनिट के अध्यक्ष मुकेश कुमार परिहार की टीम तथा एसडीयू प्रभारी नरेश कुमार ने भी पीड़िता के गांव पहुंचकर उसका हाल जाना था।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ यू पी सिन्हा ने बताया कि पीड़िता को भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा लेकर आए थे, उसे भर्ती कर लिया गया है तथा डाक्टरों के एक दल की देखरेख में पीड़िता का इलाज किया जा रहा है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा