दिल्ली: दिल्ली पुलिस (delhi police) ने मुठभेड़ के बाद ISIS के एक आतंकी को धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आतंकी यूपी का रहने वाला है, जो अबू यूसुफ (Abu Yusuf) ISIS के कमांडर के संपर्क में था। पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार आतंकी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
पकड़े गया आतंकी अबू यूसुफ उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बलरामपुर का रहने वाला है जो काफी दिनों से लखनऊ में रह रहा था। ऐसे में पुलिस ने उत्तर प्रदेश में भी हाईअलर्ट जारी कर दिया। साथ ही लखनऊ और बलरामपुर जिले में आतंकी के साथियों की तलाश शुरू कर दी है। जिसमें दिल्ली पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की एटीएस (up ats) टीम को भी लगाया गया है।
बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला
पुलिस स्पेशल सेल को आतंकी के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिला है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आतंकी के ‘खुरासान मॉड्यूल’ से जुड़े होने की भी जानकारी सामने आई है। स्पेशल सेल की शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी को इस्लामिक स्टेट के कमांडर्स अफगानिस्तान से कंट्रोल किया जा रहा था। साथ ही वह कश्मीर की आईएस संस्थाओं के संपर्क में भी था। जो राजधानी में आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
ये भी पढ़ें- भारत-पाक सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, 5 घुसपैठी ढेर
दिल्ली में दहशत फैलाने की साजिश
दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल को आतंकी के पास से पासपोर्ट मिला है। जिससे उसकी पत्नी और 4 बच्चे होने की जानकारी मिली है। दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि ISIS का एक आतंकी दिल्ली में वस्फोट कर दहशत फैलाने के इरादे से घूम रहा है। मिली सूचना के बाद पुलिस ने धौलाकुआं के पास आतंकी को पकड़ने की कोशिश की इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ कर आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ के रूप में हुई है।