कोलकाता, 14 जनवरी (भाषा) रक्षा उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने गुयाना सरकार के लिए एक पोत का निर्माण करने के वास्ते 1.27 करोड़ डॉलर के करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
जीआरएसई के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 1,700 टन वजनी यह पोत गुयाना के तटीय इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा और इसमें 15 नॉट की गति प्राप्त करने के लिए दो इंजन लगे होंगे।
अधिकारी ने कहा कि कोलकाता स्थित रक्षा उपक्रम ने अपनी निर्यात पहल में एक बड़़ी छलांग के तहत बुधवार को गुयाना सरकार के साथ पोत निर्माण संबंधी करार पर हस्ताक्षर किए।
Advertisements
भाषा
नेत्रपाल माधव
माधव