जापान के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Japan) शिंजो आबे (Shinzo Abe) स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते इस्तीफा(Resignation) दे दिया है। मीडिया के अनुसार, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपनी गिरती सेहत का हवाला देते हुए पद छोड़ने का इरादा जताया है।
Shinzo Abe resigns as Japan's Prime Minister, reports news agency Reuters. https://t.co/ZiZAqieyQW
— ANI (@ANI) August 28, 2020
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि रिपोर्ट की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन माना जाता है कि आबे पार्टी मुख्यालय में शीर्ष शासक अधिकारियों से मिल रहे थे। आपको बता दें कि आबे ने 2007 में अचानक अपने स्वास्थ्य के कारण अपने पहले कार्यकाल से इस्तीफा दे दिया था।
प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 साल पूरे
बता दें कि बीते सोमवार को ही शिंजो आबे ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 साल पूरे किए हैं। वहीं अगले साल सितंबर 2021 में शिंजो आबे का कार्यकाल पूरा होने वाला है। 65 साल के आबे ने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का वादा किया था। चीन के खतरे को देखते हुए आबे जापानी सेना को भी मजबूत करने में जुटे हुए थे।