शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को लेकर सप्ताह भर में विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर वन विभाग द्वारा प्र्यावरण व वन्यजीवो को बडाने के उद्देश्य को लेकर रन फार वाइल्ड लाइफ का आयोजन कर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।
स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ हुई रन फार वाइल्ड लाइफ को कलेक्टर दिनेश जैन व भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मे सबसे कम वन क्षेत्र वाले शाजापुर वनमण्डल मे वनाच्छादन करने हेतु महति प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे है।
शाजापुर मे वन्यप्राणियों की प्रचुर मात्रा मे उपलब्धता है। जिनमे मुख्यतः काला हिरण, नीलगाय, जंगली सुअर और मौर है। कालाहिरण मुख्यतः शुजालपुर क्षेत्र मे बहुतायत मे है। जिनकी अनुमानित संख्या 15000 के आसपास है।
कलेक्टर दिनेश जैन ने रैली के समापन अवसर पर कहा की राष्ट्र एवं समाज के विकास के लिए छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार बहुत ही आवश्यक है। उन्हाैने कहा कि आपका यह समय भविष्य निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है ऐसे में आप लोग मोबाईल से दूर रह कर अपनी मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान दे और हप्ते में एक दो दिन अपने मोबाईल को ऑफ रखे ताकि मानसिकता में शांति बनी रहे।
जिला वनमंडलाधिकारी मयंक चांदीवाल ( IFS) ने बताया कि वनमण्डल शाजापुर का वर्तमान मे 6196 हैक्टर वनक्षेत्र है, जो मुख्यतः आगर जिले के अंतर्गत आगर एवं सुसनेर वन परिक्षेत्र मे है। शाजापुर जिला अंतर्गत वनमण्डल के दो परिक्षेत्र है शाजापुर एवं शुजालपुर आते है, जिसमे प्राकृतिक वनक्षेत्र शून्य है। मध्यप्रदेश के अन्य वनक्षेत्रों मे विकास कार्य हेतु वनक्षेत्र के अधिग्रहण के संबंध मे जिले मे पौधरोपण करने हेतु राजस्व भुमि से आवंटन प्राप्त होने उपरांत पौधरोपण किया जा रहा है। वर्तमान मे शाजापुर और शुजालपुर मे कुल 229 हैक्टर भूमि राजस्व विभाग से हस्तांतरण के उपरांत वहा पर वृक्षारोपण कार्य किया गया है। जो वन अमले की अथाह मेहनत एवं प्रयास से अच्छे वन के रूप मे विकसित हो रहा है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर दिनेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया, जिलावनमंडला अधिकारी मयंक चांदीवाल ( IFS), एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, तहसीलदार सुनिल जायसवाल, जिला जन संपर्क अधिकारी अनिल चन्देलकर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व कर्मचारीगण उपस्थित थे।