रायगढ़ वाला राजा,चँदा रे, हाय मोर चाँदनी,हाय रे मोर कोचईपान, का तैं रूप निखारे चंदैनी जैसे कई सुपरहिट गीत गाने वाले और मेलोडी किंग अवार्ड से सम्मानित गायक ,संगीतकार नितिन दुबे छत्तीसगढ़ी संगीत को एक नया आयाम दे रहे हैं। जिसके वजह से छत्तीसगढ़ी गीत संगीत न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि दूसरे राज्यों में भी काफ़ी सुना जा रहा है। सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार नितिन दुबे जो एक के बाद एक सुपरहिट गीत छत्तीसगढ़ी संगीत जगत को दे चुके हैं और संगीत प्रेमी और उनके फैंस उनके नए एलबम के रिलिज़ होने का इंतज़ार करते रहते हैं।
इस बार नितिन दुबे जी अपने ही सुपरहिट गीत “बर्बाद कर देहे मोला” का सीक्वल “बर्बाद 2 तैं मोला भूल जा” लेकर आए हैं जो रिलिज़ होते ही संगीत प्रेमियों की जुबां पर चढ़ गया है और संगीत प्रेमी इस दर्द भरे गीत को बहुत पसंद कर रहे हैं। सिर्फ कुछ ही दिन में “बर्बाद 2” पर लाखों व्यू आ चुके हैं, अब तक लगभग 7 लाख से ज़्यादा दर्शक इस गीत को देख चुके हैं और इंस्टाग्राम पर भी ये गीत ट्रेंडिंग पर चल रहा है,और दर्शक इस पर हज़ारों की संख्या में रील्स बना रहे हैं।वैसे “बर्बाद 1” भी काफी वायरल हुआ था और अब तक उस गीत को भी लगभग 70 लाख दर्शक देख चुके हैं ,नितिन दुबे जी ने अपने फैंस से ये वादा किया था कि अगर “बर्बाद कर देहे मोला” गीत सफल होगा तो वो इसका दूसरा पार्ट भी रिलिज़ करेंगे और “बर्बाद 1” के सफल होने के बाद इस साल उन्होंने 25 नवम्बर को अपने यूट्यूब चैनल नितिन दुबे ऑफीशियल से ‘बर्बाद 2’ रिलिज़ किया, और देखते ही देखते ‘बर्बाद 2’ को लाखों दर्शकों का प्यार मिलने लगा। जो लोग अभी तक इस बेहतरीन गीत को नहीं देख पाए हैं वो इसका ऑफीशियल वीडियो यूट्यूब पर “नितिन दुबे ऑफीशियल” चैनल पर जाके देख सकते हैं।
वैसे नितिन दुबे लगातार सुपरहिट गीत देने के लिए जाने जाते हैं,इससे पहले रायगढ़ वाला राजा, हाय मोर चाँदनी,चँदा रे, हाय रे मोर कोचईपान, का तैं रूप निखारे चंदैनी,दिल दे दे दुरुगवाली,हाय रे मोर मुनगाकाड़ी,नीलपरी,तोर बारात, ओ जानेमन ओ दिलरुबा,हाय तोर बिंदिया,दिल के धड़कन,धड़कन के साज जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं। नितिन दुबे का हर गीत रिलिज़ होते ही संगीत प्रेमिगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है और यूट्यूब पर उनके लगभग हर गीत मिलीयन क्लब में शामिल होते हैं।
यूट्यूब पर हैं लाखों सब्सक्राइबर और मिल चुके हैं कई सम्मान नितिन दुबे छत्तीसगढ़ में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर वाले सिंगर हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 7 लाख से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर और 280 मिलीयन से भी ज़्यादा व्यूवरशिप है। नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ लोक कला संस्थान के द्वारा “कला अनमोल रत्न” सम्मान मिल चुका है और इसी वर्ष उन्हें आई पी ए के द्वारा “मेलोडी किंग” का एवार्ड और मुख्यमंत्री से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। भजन के क्षेत्र में “साई आराधना सम्मान” भी प्राप्त कर चुके हैं नितिन दुबे जो हर बार एक अलग तरह का गीत संगीत प्रेमियों के लिए लेकर आते हैं,इस बार एक दर्द भरा गीत लेकर आए हैं जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।