रायपुर। पुलिस विभाग में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। इस फेरबदल में 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए है। PHQ ने एक आदेश जारी किया है। 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित 18 पुलिस अधिकारियों की तबादला किया है। जिसमें एएसपी वाय पी सिंह को रायपुर से बस्तर ट्रांसफर किया गया है वही ओपी शर्मा को बिलासपुर से बस्तर, नेहा पांडेय को आईजी कार्यालय दुर्ग से आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग, कीर्तन राठौर को कांकेर से कोरबा, दीपमाला कश्यप को रायपुर से बिलासपुर, उमेश कश्यप को रायपुर से बिलासपुर, गोरखनाथ बघेल को राजनांदगांव से कांकेर, लखन पटले को दुर्ग से रायपुर, रमा पटेल को एसपी जोनल रायपुर से एएसपी रायपुर, जयप्रकाश बढ़ई को रायपुर से डोंगरगढ़, केबी सिंह को रायपुर से प्रथम वाहिनी उप सेनानी, हरीश यादव को उप सेनानी चौंथी वाहिनी से सीएम सुरक्षा रायपुर, प्रतिभा तिवारी को गौरेला-पेण्ड्रा से रायपुर, संजय महोदवा को बस्तर से गौरेला-पेण्ड्रा,प्रज्ञा मेश्राम को दुर्ग आईसीएडब्ल्यू से दुर्ग ग्रामीण, मिर्जा जियास्त बेग को बीजापुर से रायपुर, भारतेंदु द्विवेदी को बिलासपुर से रायपुर, कविलाश टंडन को रायपुर से राजनांदगांव ट्रांसफर किया गया है।
रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में भ्रष्टाचार: खुद डिप्टी CM अरुण साव सड़क जांचने पहुंचे, दोषियों पर होगी कार्रवाई?
Raipur Mowa Over Bridge Corruption: रायपुर के मोवा ओवरब्रिज का डामरीकरण कई जगहों से खराब हो गया था, जिसे ठीक...