खाली स्टेडियम में भी हो सकता है IPL-सौरव गांगुली

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें एडिशन को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है। इस वर्ष इसका आयोजन 29 मार्च से होना था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीसीसीआई इसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में करने की सोच रहा है लेकिन ये तभी मुमकिन है जब इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को आगे खिसका दिया जाए।
सौरव गांगुली(sourav ganguly) ने कहा कि, ‘हम आईपीएल की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहे हैं। भले ही फिर हमें खाली स्टेडियम में ही टूर्नामेंट क्यों न खेलना पड़े। फैंस फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजक और अन्य सभी हितधारक खेल को लेकर बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। हम आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही फैसला लेगा।’