मैड्रिड। (एपी) एटलेटिको मैड्रिड ने पिछले कुछ मैचों के लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए विल्लारीयाल को 2-0 से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी और स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष पर पांच अंकों की बढ़त बनायी। रविवार को खेले गये मैच में अल्फोंसो पेडरजा ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल किया जबकि जोओ फेलिक्स ने दूसरे हाफ में गोल करके एटलेटिको को जरूरी जीत दिलायी।
एटलेटिको इससे पहले पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया था। इस जीत से एटलेटिको ने दूसरे स्थान पर काबिज बार्सिलोना पर पांच अंक की बढ़त बना ली है। बार्सिलोना ने शनिवार को चौथे स्थान की टीम सेविला को 2-0 से पराजित किया था। अन्य मैचों में सेल्टा विगो और वल्लाडोलिड के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा जबकि ग्रेनाडा ने एल्ची को 2-1 से हराया। रीयाल बेटिस ने कैडिज पर 1-0 से जीत दर्ज की।