उज्जैन में महाकल के दर्शन करने वाले स्थानीय निवासियों के लिए मंदिर प्रबंधन ने नई व्यवस्था बनाई है। अब स्थानीय निवासियों के लिए मंदिर में प्रवेश करने पर आधार कार्ड दिखाना होगा। तभी मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
बता दें कि मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया है। साथ ही यह भी तय हुआ कि स्थानीय निवासियों के लिए गेट नंबर 1 या गेट नंबर 4 से श्रध्दालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। इस नियम की मांग महापौर मुकेश टटवाल लंबे समय से कर रहे थे।