ईटानगर, 10 जनवरी (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 16,767 पर पहुंच गयी है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि कैपिटल कांप्लेक्स रीजन में दो जबकि तवांग जिले से एक मामले की पुष्टि हुई है।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि किसी भी मरीज में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।
Advertisements
उन्होंने बताया कि 16 और मरीजों ने शनिवार को संक्रमण को मात दी है और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 16,647 हो गई है।
जम्पा ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 99.26 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 64 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं जबकि 56 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
भाषा नोमान रंजन
Advertisements
रंजन