ईटानगर, 18 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 16,811 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि तवांग से दो नए मामले सामने आए हैं और एक मामला वेस्ट कमांग जिले से सामने आया है।
उन्होंने बताया कि हालांकि एक को छोड़कर बाकी सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं है। रविवार को सात और लोग संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,697 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.32 फीसदी है। अरुणाचल प्रदेश में 58 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 56 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 0.33 फीसदी है और संक्रमण दर 0.34 फीसदी है।
भाषा स्नेहा प्रशांत
प्रशांत