सीएम शिवराज का बयान, कहा- एमपी में खत्म होगा राजस्व मंडल
21 Apr 2017
भोपालः प्रदेश सरकार ने राजस्व मंडल को खत्म करने का फैसला ले लिया है। जल्द ही ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सीएम ने कहा कि राजस्व मंडल सरकारी फैसलों के उलट अपना फैसला सुनाता था। अफसरों को राजस्व मंडल में पोस्टिंग लूप लाइन में लगती थी।
सीएम शिवराज सिंह चैहान समेत प्रदेश के मंत्रियों ने भी अपनी गाड़ियों से लालबत्ती हटा ली है। सीएम कहते हैं कि लालबत्ती अहंकार का प्रतीक है इसलिए वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए ये ऐतिहासिक फैसला है। सीएम ने कहा कि कई लोग तो अपात्र होने के बाद भी बाजार से लालबत्ती खरीद कर लगा लेते थे। सीएम ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए नीलीबत्ती का प्रयोग किया जा सकता है।
मध्यप्रदेश में एक थी रानी ऐसी भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि राजमाता सिंधिया लोकमाता थीं औ ये फिल्म उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़ी है। सीएम ने कहा कि वो खुद इस फिल्म को देखेंगे और सभी लोगों को इसे देखना चाहिए।