ये ब्रेसलेट आपको देंगे स्टाइलिश लुक
20 Apr 2017
आजकल शादियों का सीजन अपने चरम पर है। इसी वजह से किसी भी फंक्शन में जाने के लिए खासकर लड़कियों को स्टाइलिश ड्रेस के साथ एलिगेंट एक्सेसरीज होना जरूरी होता है। लड़कियां पार्टीज और वेडिंग फंक्शन में ड्रेस के साथ कई तरह की एक्सेसरीज को कैरी करती है लेकिन आजकल फैशन में हैंडकफ ब्रेसलेट एक्सेसरीज है। आप चाहें तो शादी में कई तरह की एक्सेसरीज को पहनने की बजाय एक हाथ में चौड़ा ब्रेसलेट विद फिंगर रिंग पहन सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश और एक नया सा लुक देगा।
प्रिशियस स्टोनेस स्टड ब्रेसलेट के इटेलियम और कोरियन स्टाइल ज्वैलरी भी मार्केट में अपनी खासा जगह बना रही है। आप चाहें तो इसे कैरी करके एक रिच लुक पा सकती है। अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिल्वर मेटल में रेड और पर्पल कलर के स्टोन्स कैरी करें। आप चाहे तो गोल्ड और सिल्वर मेटल में हैंडकफ चुन सकती है। मार्केट में लेदर और वुड हैंडकफ भी आ चुके है। अपने स्टाइल के हिसाब से आप इन्हें चुन सकती हैं। यह काफी कम कीमत में मार्केट से मिल जाते है।